Abusive K K Pathak : शिक्षकों को अपशब्द कह रहे हैं केके पाठक (Video) ?
Abusive K K Pathak
हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो शिक्षकों को स्कूल आने के समय की बात कर रहे हैं। साथ ही शिक्षकों को अपशब्द कह रहे हैं.
प्रदेश में लोग केके पाठक के रवैये को देखते हुए उन्हें हटाने की मांग की कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ वायरल वीडियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्कूल में शिक्षकों के नए समय निर्देश जारी करने के बाद का है. पाठक ने मुख्यमंत्री के आदेश को अनदेखा करते हुए अपने ही जिद पर अड़े रहे और स्कूल का समय नौ से पांच बजे तक कर दिया. इस वीडियो में केके पाठक कह रहे हैं 9 बजे टीचर पहुंच जायेगा सफाई कराएगा स्कूल खोलेगा, “साला” (कथित रुप से इस शब्द का प्रयोग किया) 9 से सवा 9 के बीच में कभी भी चेतना सत्र शुरू कर दे , उन्होंने आगे कहा स्कूल टीचर को सुबह 9 बजे पहुँचवा दीजियेगा स्कूल में. अधिकारियों के.के. पाठक द्वारा ऐसे शब्द का प्रयोग किये जाने से लोग इसका काफी विरोध करे रहे हैं. बताते चले मुख्यमंत्री ने १० से ४ क्लास चलाने की बात कही। (Abusive K K Pathak)
https://x.com/Bihartet19/status/1760157230383726603?s=20
Abusive K K Pathak