K.K. Pathak : के. के . पाठक मुजफ्फरपुर के दौरे पर
बिहार के शिक्षा विभाग के अप्पर मुख्य सचिव के के पाठक मुजफ्फरपुर के दौरे पर है .
उनके बिहार के स्कूल निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्कूल का निरीक्षण कर रहे है .
इसी कड़ी में उन्होंने कुरहंनी ब्लॉक के हाई स्कूल तुर्की का निरीक्षण किया . उन्होंने स्कूल के बात व्यवस्था की औचक निरीक्षण कर स्कूल के प्रधानाध्यापक को विभिन्न गड़बड़ियों पर निर्देश दिया .
आगे उनका सरैया काँटी मीनापुर होते हुए सीतामढ़ी जाने का प्रोग्राम है
.