Hello Kaun : ‘हेलो कौन’ वीडियो 95 करोड़ बार देखा गया है .
Hello Kaun : ‘हेलो कौन’ वीडियो 95 करोड़ बार देखा गया है .
भोजपुरी सॉन्ग Hello kaun – हेलो कौन 955 मिलियन यानि 95.5 करोड़ बार देखा गया है . ऐसा लगता ये करीब 100 करोड़ और यानि एक अरब व्यू का आंकड़ा पार कर जायेगा . इससे Ridhi Music world यूट्यूब चैनल पर करीब 3 वर्ष पूर्व अपलोड किया गया था . यह बहोत ही पॉपुलसर सॉन्ग है जिससे भोजपुरी के श्रोताओ ने बार बार देखा इसी लिए इसका व्यू 95 करोड़ हो गया है . इसे स्नेह उपाध्याय , रितेश पांडेय और अन्तरा सिंह ने मिल कर बनस्या है .
करीब तीन वर्ष में इस गाने ने धमाल मचा दिया यूट्यूब के व्यूअर लोगो के बिच में . जाहिर है इस गाने ने काफी अच्छी कमाई भी की होगी यूट्यूब से ….!
हलाकि यूट्यूब पर और भी वीडियो है जो अरबो में व्यू बटोरती है . हाईएस्ट व्यू वाली वीडियो ने करीब 13 अरब व्यू बरोरा है . इस वीडियो का नाम है ‘बेबी शार्क डांस’.