बीजेपी झारखण्ड टिकट : बीजेपी ने झारखंड में पुराने लोगो पर दांव लगाया, फिर इतना कलह क्यों है भाई (Bjp Jharkhand Ticket)?
सरायकेला-खरसावां के भाजपा नेता बास्को बेसरा ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा पार्टी ऑफिस में भेज दिया है. इस्तीफा देने के बाद बास्को बेसरा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की बात आयी है .
NDA ने की 66 उम्मीदवारों की घोषणा दो उम्मीदवारों की घोषणा मे फसा पेच ॥ भाजपा ने अपने हिस्सा के 68 में से 66 उम्मीदवारों का नाम की घोषणा की है। भाजपा की सहियोगी आजसू ने भी आपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा फे सहियोगी आजसू को 10 सीटे मिली है। उसमें से आठ उम्मीदवारों की घोषणा लगभग तय है। दो सीटो की उम्मीदवारी पर आपसी टकराव के कारण अभी सहमती नहीं हुई है। भाजपा ने अपने दो अन्य सहयोगी जदयू और लोजपा (रा) को क्रमशः 2 : 1 सीटें दी है दोनों पार्टी ने उम्मीदवार का चयन कर लिया है। बस औपचारिकता बाकी है। जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ की सीट जदयू को मिली है।
सरयू राय को जमशेदपुर पश्चिमी और पूर्व मंत्री राजा पीटर तमाड़ सीट से उम्मीदवार होने की संभावना जताई जा रही हैं। LJP को लोहरदगा सीट मिली है। वहां भी उम्मीदवार की चयन लगभग तय हो गई है।
Bjp jharkhand ticket
https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://twitter.com/bjp4india&ved=2ahUKEwjj-aa7_Z-JAxUuT2cHHbIGFgYQFnoECBYQAQ&usg=AOvVaw31JuIm-_l7fGr0NDcgPh6M