Site icon Hind Daily

sector 36 : नेटफ्लिक्स का शानदार ‘secor 36’ मूवी , क्या आपने देखा?

Sector 36

sector 36 : 13 सितम्बर 2024 को ‘sector 36’ नाम की मूवी धमाल मचा रही है। आइये इस मूवी के रिव्यु के बारे में जानते है ।

IMDb Rating – 7.6/10

रिलीज़ डेट : 13 सितम्बर 2024 – नेटफिल्क्स OTT

review:

ऐसा कम होता है जब पब्लिक के बीच में हीरो हीरोइन के अलावा एक प्रोडक्शन हाउस का नाम भी पॉपुलर हो जाए “MADDOCK Films” की बात कर रही हूं, कम पैसों में बड़ा कांटेक्ट बनाना इन लोगों की पहचान है सबसे सक्सेसफुल, दबा के प्रॉफिट बनाया है पिछले कुछ सालों में, मेरा फेवरेट डायलॉग – “इतना हम लोगों का 12th का रिजल्ट नहीं होगा जितना परसेंट उनकी फिल्मों का सक्सेस रेट होता है” ये फिल्में नहीं बनाते आविष्कार करते हैं हर बार कुछ नया, तो बड़ी स्क्रीन ही क्यों OTT क्यों नहीं, MADDOCK वालों ने इस चैलेंज को काफी पर्सनल ले लिया है और यकीन मानिए बॉलीवुड की सबसे डिस्टर्बिग फिल्में बदल दिया है sector 36 – गरमा गरम ताजा ताजा रिलीज हुई है नेटफ्लिक्स पर और जितना कम हाइट इस फिल्म का है बस कुछ घंटे रुक जाओ पूरे देश में सिर्फ इसकी बातें होंगी । अगर तमिल सिनेमा को महाराज जैसी फिल्म बनाने का घमंड है तो गुरु बॉलीवुड सेक्टर 36 बनाने के बाद उन लोगों से आंखें मिला सकता है । विक्रांत मैस्सी इन ‘ट्वेल्थ फेल’ ये पूरे बॉलीवुड का सबसे मोस्ट लव कैरेक्टर बन चुका है, हर इंसान उनके साथ किसी लेवल पर रिलेट कर जाता है।  लेकिन आज की फिल्म को देखने के बाद विक्रांत में से पूरे इंडिया में सबसे हेटेड एक्ट्रेस में से एक होंगे और इस नफरत का रीज़न होगा डर, जो सबको लगता है sector 36 एक्चुअली में सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह हमारे देश के सबसे भयानक रियल लाइफ मर्डर केस पर बेस्ड है हंड्रेड परसेंट रियल स्टोरी।

निठारी कांड अगर यह नाम नहीं सुना है तो भगवान को थैंक यू बोलिए छोटे बच्चों का गायब होना और फिर किसी नाले में उनकी डेड बॉडी का अचानक कई सालों बाद मिलना है, यही कहानी का में थीम है ।
किडनैपिंग से शुरू होने वाला कैसे कैसे कैनिबलिज्म मतलब इंसान के मांस को खाने के पागलपन से जुड़ गया लिटरेरी पूरा देश है गया । ऐसा स्टोरी लोगों ने बुक्स में नहीं पढ़ा था जैसा रियल लाइफ में नोएडा के अंदर एक बड़े से घर में लगातार हो रहा था मर्डर बहुत छोटा शब्द है ‘निठारी’ के लिए, बस डरावनी बात यह कि हम लोग आज तक सिर्फ वही जानते थे जो न्यूजपेपर या फिर टीवी पर दिखाया लेकिन आज इस फिल्म के बाद पता चला वह असली कहानी का बस 10% था फिल्म के अंदर ऐसी डिटेल्स रिवील की गई है जो इंटरनेट पर भी नहीं मिलेगी । अब समझ आया कि ओटीटी  का रास्ता क्यों चुना, क्योंकि थिएटर मे सेंसर बोर्ड पूरी फिल्म डिलीट कर देता । सच बोल रहा हूं सेक्टर 36 सबसे रियल और एक साइको क्रिमिनल के बिल्कुल नजदीक जा सकती है उस टाइप की फिल्में ऐसा कुछ बनाने की हिम्मत कैसे करली भाई , डायरेक्टर प्रोडूसर के सलाम ।

स्ट्रीक वार्निंग

कोई हंसी मजाक नहीं सेक्टर 36 बिना किसी शब्द बॉलीवुड में बनने वाला आज तक का सबसे डिस्टर्बिग सिनेमा है । प्लीज बच्चों को मत दिखाना और खुद भी अकेले सोच समझ कर ही देखना फिर उनके एक सीन में विक्रांत मैसी का परफॉर्मेंस आपको रियल लाइफ में इफेक्ट कर देगा । सेक्टर 36 की कहानी की  निठारी कांड को सॉल्व नहीं करती यह उस क्रिमिनल के दिमाग के अंदर कैमरा लेकर घुस गई है मडर केसेस पर फिल्म तो बहुत बनती है शुरुआत से एंड तक सस्पेंस थ्रिलर के बीच में हम अटक जाते हैं लेकिन उसे क्रिमिनल से बातचीत करना यह पहली बार होगा एकदम बिना फिल्टर के, उसको देखने वाले क्या सोचेंगे कैसे रिएक्ट करेंगे भाड़ में गए सिर्फ और सिर्फ रियल पावरफुल हांटेड प्रेजेंटेशन फिल्म की कहानी तो शायद आप एक बार प्रिडिक्ट कर भी लगे लेकिन विक्रांत में इसी का कैरेक्टर वह जो बोलता है आप सपने में भी इमेजिन नहीं कर सकते मुझे नहीं लगता विक्रांत के अलावा कोई दूसरा इंडियन एक्टर इस लेवल के रोल को कर भी पाएगा क्योंकि ऐसे घिनौने डायलॉग बोलने में खुद एक्टर का पैंट गीला हो जाएगा । सच बता रहा हूँ एक पुलिस स्टेशन के अंदर फेस ऑफ वाला सीन है विक्रांत और दीपक डोगरियाल के बीच में वह एक्सपीरियंस आप जिंदगी भर भूल नहीं पाओगे। 100 साल दरोगे आप खुद इस बात से अंदाजा लगा लो उसे फिल्म का लेवल कहां तक होगा जिसमें दीपक डोबरियाल जैसे कॉमेडियन को वन ऑफ द बेस्ट पुलिस इंस्पेक्टर रोल में बदल दिया होगा सेक्टर 36 की सबसे बड़ी ताकत यही है किसको लीड करने वाले दोनोंएक्टर्स नाम से नहीं काम से अपनी फिल्मों को चलते हैं एक्टिंग को रियल लाइफ में बदल दिया अगर क्रिमिनल के साथ-साथ विक्टिम की डिटेलिंग भी डीप में की जाती उनके साथ इमोशंस जुड़े नहीं सिर्फ एक साइड दिखाया है और हां लिमिटेड ऑडियंस कोई अच्छी लगेगी क्योंकि कोई गाना बजाना नहीं कोई रोमांस, हीरोपंती नहीं सब कहानी और एक्टिंग पर दिमाग हिलाने वाली एंडिंग तो बॉस सेक्टर 36 का राइटिंग में जीरो फिल्टर डायलॉग डिस्टर्बिग है।

सेक्टर 36 को 5 में से 4 स्टार मिलने वाले हैं पहले बिना किसी मिलावट एकदम भयानक रियल सिनेमा, दूसरा राइटिंग में जीरो फिल्टर डायलॉग डिस्टर्बिग है, तीसरा विक्रांत का हीरो से विलन वाला वेरिएशन टू गुड लग रही है । असली जिंदगी में इनको देखकर भाग जाएंगे और दीपक सर का कॉमेडी से ट्रेजडी में चले जाना कमाल कर गया, चौथा 2 घंटे का सिनेमा इतनी जल्दी कैसे निकल गया कोई समझ नहीं पाएगा, सिर्फ और सिर्फ कहानी पर फोकस नो टाइम पास ।

नेगेटिव – बस दो शिकायत है छोटी-छोटी पहले सिर्फ दो कैरेक्टर्स पर 99% फिल्म बेचना इसके चक्कर में वह बच्चों वाला एंगल छोटा सा रह गया प्लस एंडिंग को थोड़ा सा फिल्मी दिखाने के चक्कर में वह शो ऑफ वाला फैक्टर मिसिंग रह गया इतना खतरनाक साइको जब उसको पकड़ा तो वह सीन स्पेशल होना चाहिए था । फिल्म जरूर देखना आप अगर डार्क एक्सपीरियंस मूवीस अच्छी लगती है ।  बॉलीवुड में ऐसा सिनेमा बनना और ऐसे कमल के एक्टर्स के साथ आना किस्मत से होता है ।

ट्रेलर sector 36 movie-

 

 

 

Exit mobile version