Site icon Hind Daily

ADITYA L1 : आदित्य-एल1, चंद्रयान के बाद अब भारत सूर्य फतह की ओर !!!

SUN

ADITYA L1 : चंद्रयान 3 के अपार सफलता के बाद भारत के इसरो ISRO – INDIAN SPACE RESEARCH ORGANIZATON संगठन ने सूरज पर अपना पहला मिशन भेज रहा है , जिसका नाम आदित्य-एल1 है , आदित्य L1 भारत का पहला सूर्य मिशन है। यह एक अंतरिक्ष-आधारित उपग्रह है जो सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज बिंदु L1 के चारों ओर एक अण्डाकार कक्षा में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर है। मिशन को 2 सितंबर, 2023 को 11:50 AM पीएसएलवी-एक्सएल प्रक्षेपण वाहन पर लॉन्च किया गया है। इसको L1 पॉइंट पर पहुंचने में करीब चार महीने लगेंगे …

आदित्य-एल1 (ADITYA L1) अंतरिक्ष यान में सूर्य के वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए सात उपकरण हैं, जिनमें शामिल हैं:

Exit mobile version